Bollywood news: बॉलीवुड फेमस दिवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग सात जन्मो के बंधन में बंध गए। दोनों कपल को आज पूरा देश बधाई दे रहे है। इनके फैंस इनकी शादी की तसवीरों के लियते बेहद उत्साहत है। वहीं शादी के बंधन में बंध चुके विक्की कौशल और कटरीना कैफ को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बधाई दी है।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आपको बता दें, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बधाई देते हुए एक बात कन्फर्म की है। कि विक्की और कटरीना उनके पड़ोसी बनेंगे। इंस्टाग्राम पर विक्की और कटरीना की शादी का फोटो शेयर कर अनुष्का ने उनके नाम प्यारा सा मैसेज लिखा।
अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर लिखी ये बात
अनुष्का ने लिखा- आप दोनों खूबसूरत इंसानों को बधाइयां। उम्मीद करती हूं कि आप दोनों बेहद समझदारी से जीवनभर साथ रहेंगे। इस बात से भी काफी खुश हूं कि आखिरकार आप लोगों की शादी हो गई और अब आप अपने नए घर में जल्द ही आ सकते हैं। ऐसे में हमें अब कंस्ट्रक्शन की आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी।
शादी से पहले ही विक्की कौशल नए घर की तलाश कर रहे थे। कई महीनों की मशक्कत के बाद उन्होंने जूहू में एक लग्जरी अपार्टमेंट लिया। इसी इमारत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी घर है।
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
रियल एस्टेट ओनर वरुण सिंह ने कुछ मीडिया हाउस को बताया था कि विक्की ने ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उन्होंने इमारत की आठवीं मंजिल किराए पर ली है और 36 महीने के लिए 1.75 करोड़ की रकम एडवांस में दी है।