नई दिल्ली। वीवो ने V23 सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V23e को लॉन्च कर दिया है। यह इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इस सीरीज में कंपनी V23e 5G, V23 और V23 Pro+ को भी लॉन्च करने वाली है। वीवो V23e को अभी विएतनाम में पेश किया गया है। इसे इसी साल लॉन्च हुए V21e का अपग्रेडेड वेरियंट माना जा रहा है। फोन की कीमत VND 8,490,000 (करीब 27,800 रुपये) है।
पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट
वीवो V23e के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो का यह फोन 6.44 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में ग्लास बॉडी दी गई है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं।
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया जा रहा है। डडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट वाले इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। इस ड्यूल सिम फोन में 5G के अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।