558 रूपये का प्लान
VI के इस शानदार पैक की कीमत महज 558 रुपये है. इस कीमत में दूसरी कंपनियां 1.5GB व 2GB डाटा ही प्रदान करती हैं, लेकिन VI के इस रीचार्ज में आपको डेली 3GB डाटा मिलेगा. हालांकि, इस पैक की वैधता 56 दिन तक की है. इस लिहाज से आपको इल प्लान में कुल मिलाकर 168GB डाटा प्रदान किया जाता है. इसके अलावा, इस पैक में किसी भी नेटवर्क प अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है. साथ ही आप प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं.
पढ़ें :- पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, 4 कंपनियों को किया बैन
मिलेगी ये अन्य सुविधा
अब यदि VI के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें ‘बिंज ऑल नाइट’ (Binge All Night) और ‘वीकेंड डाटा रोलओवर’ (Weekend Data Rollover ) जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.
Binge All Night
इस प्लान में आपको ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा.