नई दिल्ली। इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में पिछले साल की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। लेकिन इस दौरान विराट कोहली शतक नही लगा पाएं। जिससे भारतीय फैंस मायूस हो गए।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने पहले दिन कोहली को 25वें ओवर में आउट कर दिया। उस समय विराट केवल11 रन ही बना पाए थें। एक बार फिर कोहली ने पुरानी गलती दोहराई और ऑफ स्टम्प की गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।
कोहली जिस गेंद पर आउट हुए। वो गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर की तरफ थी। कोहली भी ऑफ स्टम्प के बाहर आ कर खेल रहे थें। दरअसल, पॉट्स की यह गेंद आउटस्विंगर थी, जो थोड़ा लेट स्विंग हुई. उसी वजह से कोहली बल्ले को हटाने में देरी कर गए और आउट हो गए।