नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार से खेला जाना है। मैच सिडनी के क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जाएगा। दोनो टीमें एक एक मैच जीत कर बाराबरीं पर है। जो यहां तीसरा मैच जीतेगा वो सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगा। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक खास संदेश रहाणे को भेजा है।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
जिसमें उन्होनें कोड करके बताया है की किसको टीम में लिया जायें किसको नहीं। ऐसा सीक्रेट मैसेज उन्होनें मेलर्बन मैच से पहले भी भेजा था। उन्होनें ट्वीट लिखा है की, आज मेरे पास झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी थी। यह शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है।
इसके बाद मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के चित्र के पास से किसी के सामने से गुजरा, जिसका बोरीवली में एक रेस्टोरेंट है।” इस मैसेज के जरिए जाफर ने फिल्टर कॉफी के जरिए केएल राहुल, मछली के जरिए शुभमन गिल, चे ग्वेरा के जरिए चेतेश्वर पुजारा, बोरीवली के जरिए अजिंक्य रहाणे और डोम्विबली के जरिए रोहित शर्मा को टीम में लेने की बात की है। जाफर के इस मैसेज को कई फैन्स नहीं समझ पाए हैं और वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।