Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert News: अब आफत बनी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Weather Alert News: अब आफत बनी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Alert News: देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण जन—जीवन अस्त व्यस्त हो गयी है। स्कूल—कालेज के साथ कार्यालय तक लोग नहीं पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी दिल्ली और उसके आसपास शहरों में बारिश हुई। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यह दौर कल भी जारी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में सभी 12 स्टेशनों पर बारिश हुई। कल भी मध्यम बारिश जारी रहेगी। हालांकि तेज बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। कल भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 10 अक्तूबर के बाद भारी बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन मध्यम या हल्की बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बारिश के कारण जलभराव की समस्या बढ़ी
बता दें कि, बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण शहरों से लेकर गांवों तक स्थिति काफी खराब हो गई है। जलभराव की भी समस्या बढ़ती जा रही है। लोग अपने गंतव्य तक सही से नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। लोगों ने एसी का इस्टेमाल करना कम कर दिया है।

कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद वहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान में आठ और नौ अक्तूबर जबकि पश्चिमी एमपी और गुजरात में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement