Weather Alerts: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में भीषण बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लखनऊ (Lucknow) में बारिश थमते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, अभी भी यहां पर कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत
वहीं, मौसम विभाग (weather department) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।
मौसम विभाग ने तीन दिन इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, महामायानगर, आगरा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, बंदायू, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी और कुशीनगर में भारी बारिश हो सकती है।