IMD Rainfall Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले दो घंटों में भारी का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया है। इस बारिश के बाद दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना हो रहा है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
बता दें किउत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री या फिर उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है। भीषण गर्मी की वजह से मौसम विभाग ने दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में आने वाले दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का भी अलर्ट है। इससे गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश में 19-21 मई, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 17 से 21 मई के बीच भारी बारिश होगी। मेघालय में 17 और 18 मई को बहुत भारी बरसात का अलर्ट है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज और राजस्थान में 17 व 18 मई को धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में आज, राजस्थान व दक्षिणी यूपी में 20 व 21 मई को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक यहां भी बारिश का अलर्ट है। सिक्किम, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में 17 व 18 मई को भारी बरसात होगी। गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 मई को ओलावृष्टि होगी। वहीं, दक्षिण भारत में भी पांच दिनों तक कई जगह बारिश का अलर्ट है। तमिलनाडु और केरल में 17 मई को भारी बरसात हो सकती है।
दिन के मौसम की बात करें तो उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्वी भारत में ज्यादातर जगह अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया । तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड में अधिकतम तापमान औसत से तीन से पांच डिग्री ज्यादा रहा। पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और केरल में यह अधिकतम तापमान औसत से दो से चार डिग्री अधिक रिकॉर्ड हुआ। तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में हीटवेव देखी गई।
पढ़ें :- UP Winter Starts : पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से तेजी से घटेगा तापमान; जानें- यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों तक तापमान में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। उसके बाद गर्मी के बढ़ने की चेतावनी है। अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। वहीं, आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां अगले 24 घंटे के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।