Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : यूपी में भारी बारिश से 34 की मौत, लखनऊ समेत प्रदेश के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Rain Alert : यूपी में भारी बारिश से 34 की मौत, लखनऊ समेत प्रदेश के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Rain Alert :  यूपी में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से अभी राहत नहीं मिलती नजर आ रही है ,क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। यूपी के 52 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

पढ़ें :- 25 सितंबर 2024 का राशिफलः जानिए बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन? इन राशियों को करोबार में मिलेगी तरक्की

उत्तर प्रदेश में हो रही तगातार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। इसके चलते रविवार को प्रदेश में 34 लोगों की मौत हो गई। इनमें बिजली गिरने, मकान ढहने और नदियों में बहे लोग शामिल हैं। सीएम योगी ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख मदद की घोषणा की है। बारिश के चलते हरदोई में 2, इटावा में 1 और कानपुर देहात में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं औरैया में 1 और उन्नाव में 3 लोगों की मौत हुई है। हाथरस में करंट लगने  से मां बेटे की मौत हो गई।

शाहजहांपुर में एक पीलीभीत में एक और आगरा में एक की मौत हुई है। मथुरा में एक बच्ची पानी में बह गई है।  मुरादाबाद में एक, अलीगढ़ में चार, गाजियाबाद में एक, और बुलंदशहर में 2 लोगों की मौत हुई है।  गोरखपुर में राप्ती नदी में नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। सिद्धार्थ नगर व संत कबीर नगर में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। गोंडा में एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई।

सीएम योगी ने दिए विशेष निर्देश

यूपी में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के 52 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि जनहानि और धनहानि पर प्रशासन तत्काल पहुंचकर अनुमन्य सहायता प्रदान करें। वहीं जनहानि पर शासन से अनुमन्य राहत राशि पीड़ित परिवार को जल्द दी जाए।

पढ़ें :- कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए खेल के कमरे का उद्घाटन हुआ, गोल्ड सितंबर थीम से मनाया गया बाल कैंसर जागरुकता माह
Advertisement