Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Update : लखनऊ का मौसम लेगा करवट, यूपी के इन जिलों में धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

Weather Update : लखनऊ का मौसम लेगा करवट, यूपी के इन जिलों में धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Update: हरियाणा-पंजाब (Haryana-Punjab) में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर यूपी (UP) के मौसम पर नजर आने लगा है। यूपी के कई जिलों में गुरुवार शाम से शुक्रवार की सुबह तक कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- Lucknow में रेलवे अफसर की शादी में जा पहुंची मुंबई से गर्लफ्रेंड, जमकर काटा हंगामा

अलीगढ़ में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञ (Meteorologist) शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जता रहे हैं। लखनऊ (Lucknow) में भी बूंदाबांदी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश (Senior Meteorologist Mohd. Danish) के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement