Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : बदलेगा यूपी का मौसम , लखनऊ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

UP Weather : बदलेगा यूपी का मौसम , लखनऊ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने की ​भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को बारिश का इंतजार है। वैसे तो बीते एक-दो दिनों से बादल छाए रहते हैं, मगर बारिश का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

हालांकि, अब भारतीय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हो सकती है।

आईएमडी की मानें तो यूपी के विभिन्न इलाकों में इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा। हालांकि सप्ताह की समाप्ति पर यानी शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वैसे तो बीते दिनों यानी रविवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, मगर इसकी रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जिसकी लोगों को जरूरत है।

बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं। अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है।मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।

जानें किन जिलों में हो सकती है बारिश?
यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में लगातार बादल छाए रहेंगे और सूरज की तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
Advertisement