नई दिल्ली: इन दिनो सोशल मीडिया (social media) पर मंडप में बैठी धाकड़ दुल्हन का वीडियो वायरल (bride video viral) हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं, मंडप में बैठकर शादी की रस्में चल रही होती हैं कि इसी बीच दुल्हन को बहुत तेज गुस्सा आ जाता है। शादी के वीडियो (Wedding Video) में साफ देख सकते है कि गुस्से से एक शख्स से कुछ कहने लगती है और उसे पीट देती है, तभी अचानक इसी के साथ वो दुल्हे की तरफ मुड़कर उसे भी पीट देती है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
दरअसल, जब मंडप में बैठकर रस्में चल रही होती हैं तब दूल्हा मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहा होता है, जिसे देखकर दुल्हन गुस्से से आग-बबूला हो जाती है और चिल्लाकर उसके थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद दुल्हन गुटखा थूकने को कहती है। दुल्हन के रोद्र रूप से डरा सहमा दूल्हा तुरंत गुटखा थूककर आता है।
ये सब देखकर वहां उपस्थित सभी महिलाएं हंसने लगती हैं। इस वीडियो को official_niranjanm87 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। फिलहाल आप भी देखें ये वीडियो। वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहें हैं। अब तक इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को खूब हंसी आ रही है। लोग जमकर हंसी वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।