नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दुल्हनिया (Dulhaniyaa) नाम का अकाउंट है। दरअसल, इस अकाउंट पर प्री वेडिंग (Pre Wedding Video), वेडिंग (Wedding Video) और पोस्ट वेडिंग वीडियो (Post Wedding Video) अपलोड किए जाते हैं।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
आपको बता दें, इनमें से कुछ वीडियो काफी इमोशनल (Emotional Video) कर देते हैं तो कुछ चेहरे पर मुस्कुराहट (Funny Video) ला देते हैं। यह वीडियो दुल्हन की विदाई (Bride Vidai) और उसके कार में बैठ जाने के बाद बनाया गया था। तुरंत निकलने का सुनाया आदेश वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन कार में बैठे हुए हैं और आस-पास दुल्हन के मायके वाले खड़े हुए हैं।
दुल्हन सबको ‘बाय’ बोलकर वहां से निकलने की तैयारी में थी। तभी उसकी बहन चिल्लाकर कहती है- जल्दी जाओ वरना रोक लेंगे। यह सुनते ही दूल्हा फटाफट कार स्टार्ट कर अपनी दुल्हन को वहां से ले जाता है। लोगों को दिखा बहनों का प्यार इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई दोनों बहनों के प्यार (Sisters Love) की तारीफ कर रहा है।