नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वीडियो वायरल होते राहतें हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख आप भी दीवानों की तरफ अपने पार्टनर से प्यार करने लगेंगे। दरअसल इस वीडियो में दिखाया आ रहा है कि एक लड़का दुल्हन को मंडप में देखते ही द्ल्हन का दीवाना हो जाता है और देखते ही देखते डांस करने लगता है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
आपको बता दें, दूल्हा उंगली उठा कर गाना गाता है तू मेरे जिगर का छल्ला तू मेरी जान रे तेरे ऊपर से कर दूँ सब कुछ कुर्बान रे, इतना देखते ही दुल्हन भी मुस्कुराने लगती है। और वो भी जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो हर किसी को बेहद पसंद कर रहें हैं।
इस वीडियो में दूल्हे कि खुसी साफ देखी जा सकती है। ये वीडियो कहां का है ये नहीं पता लेकिन इस वीडियो ने हर किसी का दिन मना दिया है अब तक इस वीडियो को तकरीबन 20 हजार लोग देख चुके हैं।