Viral Video: इन दिनो सोशल मीडिया में एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन ने साथ में पूरी की रस्म इस वायरल वेडिंग वीडियो (Viral Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) शादी के बाद की रस्में (Wedding Rituals) पूरी कर रहे हैं। हर परिवार की शादी की अपनी कुछ खास रस्में जरूर होती हैं।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
इस वीडियो (Bride Vidai Video) में दूल्हा-दुल्हन विदाई से पहले होने वाली रस्म को एक साथ निभा रहे हैं। जहां ज्यादातर घरों में विदाई से पहले दुल्हन मायके वाले घर की तरफ पीठ करके चावल फेंकते हुए आगे बढ़ती है, वहीं इसमें दूल्हा-दुल्हन मिलकर ऐसा कर रहे हैं।
वीडियो (Bride Video) में नजर आ रही दुल्हन अपने हाथ में शगुन वाले चावल लेकर खड़ी है। वहीं, दूल्हा उसके हाथ थामकर उसका साथ निभा रहा है (Groom Holding Bride’s Hands)। तभी दोनों जोश में चावल को इतनी तेज उछालते हैं कि दुल्हन के हाथ की नस चढ़ जाती है (Bride In Pain)। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दुल्हन काफी देर तक अपना हाथ मलती रह जाती है, जैसे उसे बहुत तेज दर्द हो रहा हो