Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. WFI Controversy : बृजभूषण सिंह ने वीडियो जारी कर दिए ये संकेत, बोले- जिस दिन असहाय महसूस करूंगा, मैं चाहूंगा कि मौत मुझे गले लगा ले

WFI Controversy : बृजभूषण सिंह ने वीडियो जारी कर दिए ये संकेत, बोले- जिस दिन असहाय महसूस करूंगा, मैं चाहूंगा कि मौत मुझे गले लगा ले

By संतोष सिंह 
Updated Date

WFI Controversy : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को पहलवानों के खिलाफ पूरी लड़ाई के संकेत दिए हैं। वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे। उनके ऊपर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक वीडियो संदेश में बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र किए बिना संकेत दिया कि जब तक उनके पास लड़ने की ताकत है तब तक वह हार नहीं मानेंगे।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

उन्होंने वीडियो में कहा कि दोस्तों, जिस दिन मैं अपने जीवन पर विचार करूंगा कि मैंने क्या पाया या क्या खोया, जिस दिन मुझे लगेगा कि मुझमें लड़ने की ताकत नहीं है, जिस दिन मैं खुद को असहाय महसूस करूंगा, मैं उस तरह का जीवन नहीं जीना चाहूंगा। ऐसा जीवन जीने की बजाय, मैं चाहता हूं कि मौत मुझे गले लगाए।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित स्टार पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।

 

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए सरकार ने एक निरीक्षण समिति का गठन किया था। इसके बाद पहलवानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था। इसके तीन महीने बाद भी जांच समिति की रिपोर्ट नहीं सामने आई और पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है।

खेल मंत्रालय ने छह सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की है। समिति ने पांच अप्रैल को ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन इसे लेकर कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। समिति की सदस्य रही बबीता फोगाट ने रिपोर्ट को लेकर अपनी असहमति जाहिर की है और राधिका श्रीमन पर रिपोर्ट छीनने और बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। पहलवानों का प्रदर्शन जारी है और उन्हें राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। धीरे-धीरे प्रदर्शन बड़ा हो रहा है और बृजभूषण सिंह पर दबाव बढ़ रहा है। हालांकि, उन्होंने लड़ाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Advertisement