भोपाल। मध्य प्रदेश आज गेहूं उत्पादन में देशभर में शीर्ष पायदान पर है और पंजाब को पहले ही पीछे छोड़ चुका है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन कानूनों को लेकर ये कहा है कि तीनो नये कानूनों से सबसे ज्यादा नुकसान मध्यप्रदेश के किसानों को होगा। खासकर उन किसानों को जो गेहूं का उत्पादन करते है।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से औने-पौने दामों पर गेहूं की निजी खरीद को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को सरकार का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य नसीब नहीं हो सकेगा। कमलनाथ ने यह दावा किया कि नए कानूनों के अमल में आने के बाद ठेका खेती करने वाले किसान बड़े उद्योगपतियों के “बंधुआ मजदूर” बनकर रह जाएंगे।