कुशीनगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करने कुशीनगर पहुंचे थे। सीएम योगी के एक दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
इस कार्यक्रम में बीच एक 8 साल की बच्ची सीएम योगी के पास पहुंची। बच्ची को देखते ही सीएम योगी खुद को रोक नहीं पाए। इस दौरान एक बार फ़िर बच्चों के लिए सीएम योगी का प्यार दिखाई दिया।
जब 8 साल कि बच्ची के सीएम योगी बने दादा pic.twitter.com/yshykLPQRm
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 26, 2021
पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
बच्ची की इस भावना का जवाब से सीएम खुश हो गए और उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। बच्ची ने सीएम योगी को पहनाई माला और गुलाब का फूल देकर सीएम योगी का स्वागत किया। बच्ची बोली – दादा … ये फूल और मूर्ति मैं आपके लिए लाई हूं। इसके साथ ही बोली की दादा ये जरूरी कागज है। इसे जरूर देखिएगा। सीएम ने सिर पर हाथ रखकर कहा कि जरूर देखेंगें। सीएम ने बच्ची से कहा कि कोविड में घर से बाहर नहीं निकलना।