चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे, जहां पर उन्होंने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्रीराम की तपो भूमि पर आज इस ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये यात्रा भाजपा के पिछले कई वर्षों से चल रहे अथक प्रयास, तपस्या और समर्पण को जनता तक पहुंचाने का संकल्प है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
आज मध्य प्रदेश, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ में नंबर एक पर है, जबकि कमलनाथ ने अपने शासन काल के दौरान आवास योजना को डीरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आवास योजना की लिस्ट को कमलनाथ ने दिल्ली पहुंचने ही नहीं दिया था। उसके बावजूद पिछले 3 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मेहनत कर आवास योजना में प्रदेश को नंबर एक पर पहुंचा दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल कर मध्यम वर्ग में पहुंच गए हैं। ये भारत की बदलती तस्वीर है। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, आज जब दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है, तो ऐसे समय में ये घमंडिया गठबंधन हमारे देश की संस्कृति पर, हमारे धर्म पर गहरा आघात कर रहा है। I.N.D.I.A गठबंधन का एक बड़ा घटक DMK ‘सनातन धर्म’ को समाप्त करने का उद्घोष करता है। ऐसे घमंडिया गठबंधन को रहने देने का अधिकार है, क्या हम सनातन धर्म को समाप्त होने देंगे?