लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को भी अपने परिजन के लिए ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। ऑक्सीजन के लिए सुरेश रैना ने यूपी के सीएम योगी से सहायता मांगी, किन्तु मदद नहीं मिली।
पढ़ें :- Nikki Tamboli Hot Pic: निक्की तंबोली ने बोल्ड लुक में इंटरनेट पर गिराई बिजली
जब रैना ऑक्सीजन किल्लत से जूझ रहे थे, तो एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मसीहा बनकर उनकी भी मदद की। सोनू सूद ने महज डेढ़ घंटे के अंदर उनकी मदद की। दरअसल, सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी 65 साल की चाची कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
Urgent requirement of an oxygen cylinder in Meerut for my aunt.
Age – 65
Hospitalised with Sever lung infection.
Covid +
SPO2 without support 70
SPO2 with support 91Kindly help with any leads.@myogiadityanath
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा
— Suresh Raina
(@ImRaina) May 6, 2021
उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वे मेरठ के अस्पताल में एडमिट हैं और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है। रैना ने ट्वीट के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों से सहायता मांगी। सुरेश रैना ने CM योगी को टैग करते हुए ट्वीट किया ‘मेरी चाची को तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है।’ लेकिन क्रिकेटर रैना को सीएम येागी की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
सोनू सूद ने तुरंत रिप्लाई कर दी मदद
Oxygen cylinder reaching in 10 mins bhai.
@Karan_Gilhotra @SoodFoundation https://t.co/BQHCYZJYkV — sonu sood (@SonuSood) May 6, 2021
पढ़ें :- Shehnaaz gill Dance Video: बादशाह के मोरनी सॉन्ग पर शहनाज गिल ने किया डांस, देखें वीडियो
लेकिन उनके ट्वीट पर अभिनेता सोनू सूद ने तुरंत रिप्लाई कर मदद का अश्वासन दिया। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे डिटेल भेजना भाई, मैं सिलेंडर डिलीवर करवाता हूं। सिलेंडर की मदद मिलने के बाद सुरेश रैना ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।