मध्य प्रदेश : एक बार फिर से शराब के नशे में टल्ली लड़की का सड़क पर हंगामा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है। ये घटना 8 सितंबर की बताई जा रही है। इस वीडियो में एक लड़की चलती गाड़ियों के बीच सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है और लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
इस वीडियो को देखने के बाद लोग लखनऊ में कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की से तुलना कर रहे हैं। सड़क पर हंगामा करने वाली लड़की का वीडियो रोजी @rose_k01 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में ये लड़की न केवल पर हंगामा कर रही है बल्कि सेना की गाड़ी पर भी लात मारती नजर आ रही है। इसी के साथ वो सेना के जवान के साथ भी अभद्र व्यवहार करती दिख रही है।
Another video of a Girl (who was reportedly drunk) going berserk in Gwalior. Shes actually kicking Army vehicle & misbehaving with Army Officer
pic.twitter.com/oiwmgQutWr — Rosy (@rose_k01) September 9, 2021
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो लड़की बीच सड़क पर शोर-शराबा कर रही है और एक सेना की जीप को रोक लेती है इसके बाद वो गाड़ी पर एक के बाद एक लात मारना शुरु कर देती है। सेना का एक जवान उसे समझाने आता है तो वो उसके साथ भी बुरा व्यवहार भी करने लगती है। लड़की सेना के जवान को पीछे से धक्का मारती हुई नजर आ रही है। इसके बाद पीछे से आवाज आती है कि फिक्र मत कीजिए वीडियो बन रही है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।