जगतियाल (तेलंगाना)। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को ‘विजयभेरी यात्रा’ (Vijayabheri Yatra) के दौरान तेलंगाना के जगतियाल जिले (Jagtial District) में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया। करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड (Nukapalli Bus Stand) पर रुके और एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने डोसा बना रहे एक व्यक्ति से बातचीत की।
पढ़ें :- Video Viral : हैदराबाद में दिवाली पर गांधी जी की प्रतिमा का अपमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
#TelanganaAssemblyElections2023 #TelanganaElections2023 #RahulGandhi #Dosa
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी नया दांव अपनाते हुए खुद डोसा बनाया। इसके बाद वहां बैठी फेमली को डोसा बना कर खिलाया। pic.twitter.com/zraHahT4MQ— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 20, 2023
उन्होंने डोसा बनाने की विधि के बारे में पूछा और फिर बनाया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डोसा बनाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। सांसद ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा। राहुल ने डोसा बनाने के बाद सड़क किनारे बैठकर उसे लोगों के साथ खाया भी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने हाथ से लोगों को खुद बनाए गए डोसे का स्वाद भी चखाया। इस दौरान लोग काफी खुश दिखे। कांग्रेस नेता ने राहगीरों से बातचीत करते हुए बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।