नई दिल्ली। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला गया। चौथे मैच को भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारत का स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धोनी का ट्रेडमार्क ‘हेलीकॉप्टर शॉट‘ खेला, जो बाउंड्री के बाहर चला गया। पहली पारी में तीसरे ओवर विंडीज के बॉलर ओबेड मैकॉय फेंक रहे थे। उन्होंने तीसरी गेंद को ऑफ साइड की चौथी स्टंप लाइन पर फेंकी।
— Richard (@Richard10719932) August 6, 2022
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्ट्राइक पर थे। उन्होंने शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार उड़ा दिया। यह छक्का 80 मीटर का रहा। बता दें कि, चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 24 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।