Bollywood news: वेब सीरीज (web series) सीक्रेट गेम ‘Sacred Games’ फेम कुब्रा सेठ (kubra sait) हमेशा ही किसी न किसी वजह को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह कई दफा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वहीं हाल ही में कुब्रा (kubra sait) ने अंडरवॉटर फोटोशूट (Underwater photoshoot) करवाया है, जिसमें एक्ट्रेस का एक बार फिर हॉट अंदाज साफ़ नज़र आ रहा है। इस फोटोशूट की फोटोज अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरने लगी है।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल के कुब्रा (kubra sait) अपना कातिलाना अंदाज में दर्शा रही है। इस बीच वह अलग-अलग तरह की बिकिनी में दिखाई दे रही है। पूल में कुब्रा (kubra sait) कभी लेटकर, खड़े होकर और तो कभी बैठकर पोज दे रहीं है।
कुछ तस्वीरों में कुब्रा (kubra sait) ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं तो कुछ में रेड आउटफिट पहने अपना बोल्ड अवतार दिखा रही हैं। इन फोटोज को साझा करते हुए कुब्रा सेठ (kubra sait)ने कैप्शन दिया है, ”Schrodinger’s Cat. @luminousdeep ने इन्हें खींचा है। लास्ट फोटोज फोटो देखकर मेरी सांसें ही थम जाती है।”
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
फैंस इन फोटोज के लिए कुब्रा सेठ (kubra sait) की जमकर बढ़ाई कर रहे है। वर्कफ्रंट की बता की जाए तो कुब्रा सेठ (kubra sait) ने सलमान खान की मूवी ‘रेडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके उपरांत वह जोड़ी ब्रेकर्स, सुल्तान और गली बॉय जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।