Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सत्ता जब पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है : अखिलेश यादव

सत्ता जब पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है : अखिलेश यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा बजट सत्र को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट से बीते सोमवार को विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का देते और और उनके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होेंने ट्वीट कर लिखा कि मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार सत्ताधारियों की हताशा का प्रतीक है। जब सत्ता पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है।

पढ़ें :- UP by-election: सपा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस

विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session) की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर विधान भवन परिसर में जोरादार धरना-प्रदर्शन किया। इसको कवर कर रहे विधानसभा में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की गई। विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का देते और और उनके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसकी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये पहली बार हुआ जब विधानसभा में पत्रकारों के साथ मार्शल के द्वारा मारपीट की गई है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव
पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

फोटो जर्नलिस्ट को पीटा

विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session)को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट विशाल श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानसभा के मार्शल आए और उन्होंने मीडिया को हटाना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ मार्शल पत्रकारों के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने कहा कि अभी तक के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब पत्रकारों के साथ मारपीट की गई है।

Advertisement