नई दिल्ली। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दूसरी पंक्ति की टीम में वो खिलाड़ी नहीं होंगे, जो उस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में एक दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका जाएगी, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस दौरान पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
आपको बता दें कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद लंबे समय तक भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद पर रहे। उस दौरान उन्होंने फॉर्म में रहने के बावजूद दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है।
एमएसके प्रसाद ने कहा है कि जुलाई के महीने में भारत के श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव देखने लायक होंगे। हालांकि, अभी तक भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन पूर्व चयनकर्ता ने कहा है कि वे सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर देखना पसंद करेंगे।