नई दिल्ली। टीवी सीरियल (TV Serial) रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के ‘रामायण’ (Ramayana) में ‘रावण’ (Raavan) का किरदार अदा कर एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने घर-घर में पहचान बनाई है। अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने ‘रावण’ (Raavan) के किरदार को पर्दे पर कुछ इस तरह जीवित किया था कि असल जिंदगी में लोग उन्हें रावण समझने लगे थे। ‘रामायण’ (Ramayana) देखने के बाद ऑडियंस से लेकर फिल्म मेकर्स तक एक्टर के अभिनय के कायल हो गए थे। अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने कई फिल्मों में भी काम किया था। आज इस एक्टर के फिल्मी सफर से जुड़ी एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी साझा करने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Sherlyn Chopra ने ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में बढ़ाया तापमान, फैंस उनकी इस बोल्डनेस पर हार बैठे दिल
दरअसल, अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने जिन फिल्मों में काम किया था, उनमें से एक फिल्म का निर्देशन रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर द्वारा किया गया था। इस फिल्म की कहानी खुद रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने लिखी थी। इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी को अहम किरदार में कास्ट किया गया था। जिस फिल्म की यहां बात हो रही है वो है 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’। इस फिल्म में जितेंद्र के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) यानी कि हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मुख्य रोल अदा किया था।
जड़ दिए 20 थप्पड़
इस फिल्म में एक ऐसा सीन भी था जिसमें अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) को हेमा मालिनी (Hema Malini) को थप्पड़ जड़ने थे। इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर ने ड्रीम गर्ल (Dream Girl) को 1 या 2 नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़े थे। दरअसल, अरविंद को हेमा मालिनी (Hema Malini) को केवल एक थप्पड़ ही मारना था, लेकिन उस वक्त तक एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी थीं।
हेमा मालिनी को देख घबरा गए थे एक्टर
पढ़ें :- टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव
हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपने सामने देखकर सबको डराने वाले ‘रावण भी काफी डर गए थे। वह हेमा मालिनी (Hema Malini) पर हाथ उठाने से काफी हिचकिचा रहे थे। हालांकि, मेकर्स ने उनसे कहा था कि वह भूल जाएं कि उनके सामने कोई बड़ा स्टार है, लेकिन घबराहट ऐसी कि उन्हें इस सीन को शूट करने के लिए 20 टेक लेने पड़े। अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ‘विक्रम और बेताल’ में भी रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक तांत्रिक का किरदार अदा किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ‘रामायण’ के ‘रावण’ के लिए उनका स्क्रीन टेस्ट लिया गया था।