Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर लोग आशा भरी निगाहों से देखते हैं: सीएम योगी

दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर लोग आशा भरी निगाहों से देखते हैं: सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा के राज्यस्तरीय आयोजन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही अमृत कलश यात्रा एवं इससे जुड़े सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह आजादी के अमृत काल का पहला वर्ष है। भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है और जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा। 2047 में जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगे तब तक भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन चुका होगा। साथ ही कहा, भारत आज एक संकटमोचक के रूप में जाना जा रहा है। दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर लोग आशा भरी निगाहों से देखते हैं।

Advertisement