लखनऊ। यूपी पुलिस (UP Police) का मुखिया कौन होगा ? इसको लेकर पुलिस विभाग (Police Department) में चर्चा तेज हो गई है। वरिष्ठता क्रम से देखें तो सबसे ऊपर मुकुल गोयल (Mukul Goyal) का नाम है जो इस कुर्सी पर एक बार विराजमान हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि मुकुल गोयल (Mukul Goyal) सीएम योगी (CM Yogi) की गुड बुक में नही हैं, इसलिए उनका दोबारा डीजीपी (DGP) बनना मुश्किल लग रहा है। दूसरे नंबर पर डीजी कारागार के पद पर तैनात आनंद कुमार (Anand Kumar) नाम है, लेकिन शंकाएं इसलिए बनी हुई हैं क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक डीजीपी (DGP) के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) को भेजा ही नहीं गया। जबकि डीजीपी (DGP) के रिटायरमेंट से तीन महीने पहले पैनल भेजना होता है।
पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के तरफ से सितंबर माह में सवालों के साथ लौटाए गए यूपी सरकार (UP Government) के प्रस्ताव के बाद से ही यह संशय चला आ रहा है। बता दें कि यूपी के कार्यवाहक डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान (Acting DGP of UP Dr. Devendra Singh Chauhan) 31 मार्च को रिटायरमेंट हो रहे हैं। नियमों के मुताबिक डीजीपी के रिटायरमेंट से तीन माह पहले ही नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) को पैनल भेज दिया जाना चाहिए, लेकिन अभी तक योगी सरकार ( Yogi Government) ने न ही आयोग को जवाब भेजा है और न ही नए डीजीपी (DGP) के लिए कोई प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस महकमे (Police Department) में यह चर्चा है कि आखिर कौन होगा अगला डीजीपी (DGP) ?
कार्यवाहक को डीजीपी को सेवा विस्तार के संकेत नहीं
महकमे में चर्चा है कि क्या कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार मिलने की गुंजाइश है। बता दें कि गुजरात में यह हो चुका है। इशरत जहां केस में जेल गए आईपीएस पीपी पांडे जब वर्ष 2015 में जमानत पर रिहा होकर आए थे तो अप्रैल 2016 में उनको गुजरात का प्रभारी डीजीपी (DGP) बनाया गया था। जनवरी 2017 में उनका रिटायरमेंट था, लेकिन सरकार ने उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दे दिया था। हालांकि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका पड़ी तो सरकार को उन्हें हटाना पड़ा था। पीपी पांडेय के मामले में केंद्र व संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की मंजूरी थी, लेकिन डॉ. डीएस चौहान (Dr. DS Chauhan) के लिए भेजे गए पैनल के मामले में जिस तरह से संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सवाल उठाए थे। उसके बाद उन्हें सेवा विस्तार मिलने पर कई सवाल हैं।
वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर मुकुल गोयल का नाम
पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
यूपी सरकार (UP Government) को नए स्थायी डीजीपी के लिए पैनल भेजना पड़ा तो उसमें वरिष्ठता के आधार पर सबसे पहला नाम फिर से मुकुल गोयल का होगा। मुकुल गोयल फरवरी 2024 में रिटायर होंगे यानि उनके पास छह माह से ज्यादा का समय होगा, लेकिन सरकार ने जिस तरह से 11 मई 2022 को उन्हें पद से हटाया था। उसके बाद उनके नाम को पैनल में रखे जाने पर बड़ा सवाल है। सरकार किसी भी कीमत पर नए डीजीपी के रूप में उन्हें फिर से मौका देने के विचार में नहीं दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सरकार ने उनसे जुड़े एक मामले में दो सदस्यीय एसआईटी से एक जांच कराई है। जिसकी रिपोर्ट शासन को दे दी गई है।
डीजी जेल आनन्द कुमार हैं दूसरे दावेदार
अगर डीएस चौहान को सेवा विस्तार नहीं मिलता है और मुकुल गोयल को सरकार ने किनारे किया तो डीजीपी के दावेदारों में सबसे ऊपर नाम वर्ष 1988 बैच के आईपीएस आनन्द कुमार का होगा। वह वर्तमान में डीजी जेल के पद पर तैनात हैं। आनन्द कुमार का 30 अप्रैल 2024 को रिटायरमेंट है। योगी सरकार में उन्होंने लंबे समय तक एडीजी एलओ (ADG LO) का कार्यभार बखूबी संभाला है। आनन्द कुमार (Anand Kumar) के बाद दूसरे नंबर पर डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार (DG CBCID Vijay Kumar) का नाम होगा। उनका रिटायरमेंट जनवरी 2024 में है। तीसरे नंबर पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में आईबी में तैनात आईपीएस शफी अहसान रिजवी (IPS Shafi Ahsan Rizvi) का नाम है। उनका रिटायरमेंट जनवरी 2026 में है।
डीजी स्तर के छह अधिकारी मई तक हो रहे हैं सेवानिवृत्त
यूपी पुलिस (UP Police) में डीजी स्तर के छह अधिकारी मई तक रिटायर हो जाएंगे। सबसे पहले 31 जनवरी को डीजी जीएल मीणा (DG GL Meena) का रिटायरमेंट है। इसके बाद 28 फरवरी को डीजी आरपी सिंह (DG RP Singh) का रिटायरमेंट है। मार्च में कार्यवाहक डीजीपी डॉ. डीएस चौहान (Acting DGP Dr. DS Chauhan) का रिटायरमेंट है। अप्रैल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईपीएस अनिल अग्रवाल का रिटायरमेंट है। मई में डीजी स्तर के दो अधिकारी रिटायर होंगे। इसमें पहला नाम डीजी आरके विश्वकर्मा (DG RK Vishwakarma) का और दूसरा डीजी विशेष जांच चंद्र प्रकाश (DG Special Investigation Chandra Prakash) का है।