मुंबई: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अक्टूबर 2023 को ‘माडी’ नाम के एक नए गरबा सॉन्ग को जारी किया है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस गरबा सॉन्ग के साथ पीएम मोदी ने नवरात्रि सेलिब्रेशन की शुरुआत की है।
पढ़ें :- Sara Ali Khan Dance Video: गढ़वाली गाने पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती नजर आई सारा, देखें वीडियो
आपक बता दें, कि इस गाने को दिव्य कुमार ने गाया है और मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत के पीएम ने खुद इस गरबा गीत के बोल लिखे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस नए गरबा के गाने के जरिए नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर लोगों को जमकर बधाई दी है और देवी मां से लोगों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना भी की है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार नोट के साथ पीएम के इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया है।
This is amazing @narendramodi ji! Sir ab aap hamare field mein bhi…hum kahan jayein?
Shubh Navratri to you and everyone— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2023
पढ़ें :- उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, देखें वीडियो
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का ये गाना गुजराती में है। ‘गरबो’ के बाद ‘माडी’ इस साल नवरात्रि के लिए लिखा गया उनका दूसरा गाना है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के इस नए गाने को अपने ट्विट्र (एक्स) हैंडल पर रीपोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है- ये अमेजिंग है नरेंद्र मोदी जी! सर अब आप हमारे फील्ड में भी आ गए हैं तो हम कहां जाएं? आपको और सभी को शुभ नवरात्रि।