पटना। बिहार में सियासी उल्टफेर के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। इस दौरान पीएम मोदी पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि क्या 2014 में आने वाले 2024 में रह जाएंगे? हम रहें या न रहें, वो 2024 में नहीं रह जाएंगे।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल
साथ ही कहा कि 2020 के चुनाव में भाजपा (BJP) के साथ जाने से जेडीयू को नुकसान हुआ था। पिछले डेढ़ महीने से हम लोगों में बातचीत नहीं हो रही थी, जो हो रहा था, वह गलत था।
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि पार्टी के सभी लोग लगातार भाजपा (BJP) को छोड़ने की बात कह रहे थे, जिसके बाद हमने भाजपा का साथ छोड़ने का निर्णय लिया। पीएम पद की दावेदारी को लेकर कहा कि यह सब छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा।
अटल जी को भी किया याद
अटल बिहारी वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर नीतीश कुमार ( (Nitish Kumar)) ने कहा कि, वह तो बहुत ही प्रेम करते थे, जिसको हम कभी भूल नहीं सकते। उस समय की बात ही दूसरी थी। अटल जी और उस वक्त के लोगों का जो प्रेम था, उसे भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कुछ नहीं कहना है। हमने एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया। यह बात कहकर उन्होंने सीधे तौर पर आरसीपी सिंह पर निशाना साध दिया।