Winter Skin Care Tips : सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए बड़े लोग सतर्क रहते है लेकिन छोटे बच्चों की त्वचा को भी देखभाल की जरूरत रहती है। सर्द हवाओं से बच्चों की नर्म मुलायम त्वचा रूखी हो जाती है। इस मौसम में बच्चों की स्किन काफी शुष्क नजर आती है। सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा को नेचुरल बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइयें जानें कि सर्दियों में बच्चों की त्वचा का हमें कैसे ख्याल रखना चाहिए।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
1.बच्चों के लिए प्राकृतिक तेल ही चुनें। कोशिश करें कि तेल अधिक चिपचिपा ना हो। अगर वह चिपचिपा होगा तो बच्चों की स्किन पर अधिक गंदगी जमा हो सकती है।
2.सर्द हवाओं से बचाए रखने के लिए बाहर निकालते समय पूरे कपड़ें पहनाएं और चेहरे पर बादाम तेल लगाएं।
3.बच्चे को पार्क आदि में लेकर जा रहे हैं तो उन्हें पूरी बाजू की कमीजें या टोपी,मोजे आदि अवश्य पहनाएं।
4.नारियल तेल से करें मालिश नारियल का तेल बच्चों की त्वचा और सर्द हवाओं के बीच बचाव का काम करता है।
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
5. सर्दियों में बच्चे जल्दी पानी नही पीते जिस कारण उनके होंठ सूखने लगते हैं। इससे बचने के लिए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी अवश्य पिलाएं।