Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन शुल्क का फ़रमान वापस ले, आवेदन फ़ीस को आधा करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन शुल्क का फ़रमान वापस ले, आवेदन फ़ीस को आधा करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ।   समाजवादी छात्रसभा (Samajwadi Chhatra Sabha) की लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) इकाई ने सोमवार को रजिस्ट्रेशन शुल्क संबंधी जारी फ़रमान की वापसी एवं प्रवेश हेतु आवेदन फ़ीस को आधा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । कुलपति  प्रोफेसर आलोक राय  (Vice Chancellor Professor Alok Rai) को संबोधित अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

समाजवादी छात्रसभा (Samajwadi Chhatra Sabha)  ने कुलपति को संबोधित करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा दिनांक 23-03-2023 को जारी पत्र संख्या R/197/23 में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्रों से रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करने की बात कही गई है जिसकी वजह से आम छात्रों, नागरिक समाज व छात्र संगठनों में भारी रोष व्याप्त है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से की जा रही वसूली का फरमान गरीब, कमजोर व ग्रामीण परिवेश सेय आने वाले छात्रों के लिए निराशाजनक है।

विगत वर्षों में कोरोना से चौपट आर्थिक व्यवस्था, बढ़ती मंहगाई एवं आर्थिक मंदी से आहत गरीब तबके को विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा से वंचित करने की साज़िश है जिसकी मुख़ालिफ़त समाजवादी छात्रसभा (Samajwadi Chhatra Sabha)  पुरजोर तरीके से करती है क्योंकि विश्वविद्यालय के इस छात्र विरोधी फ़रमान को कतई स्वीकार नही किया जा सकता है।

समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Chhatra Sabha) की मांग है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र विरोधी फरमान को तत्काल वापस लिया जाए और स्नातक, परास्नातक,एवं पीएचडी कोर्स की आवेदन फ़ीस को आधा कर दिया जाए जिससे विश्वविद्यालय में गरीब व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सके और विश्वविद्यालय भी अपनी गरिमा व लोकप्रियता को पुनः हासिल कर सके।

कुलपति  के आश्वासन के बाद ज्ञापन देकर प्रदर्शन को समाप्त किया गया और यह सुनिश्चित हुआ कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्यरूप से दार्शनिक धीरज, तौक़ील गाजी,कांची सिंह , संजय यादव, शोभित सिंह यादव ,आदित्य पांडे , प्रतीक सिंह , अर्पित गुप्ता , योगेंद्र कुमार राज ,मोहसिन रजा, अनिल यादव , प्रेम प्रकाश , अमन यादव , मयंक यादव , गुफरान , प्रियांशु , वरुण ,बिमलेश ,आकाश पांडे, अमितेश पाल, विराट शेख आदि छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement