गोरखपुर। गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) में मरीजों की सुविधा को बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकों का प्रयोग आए दिन किया जाता है। यहां आए मरीजों को डॉक्टर हर बेहतर इलाज देते हैं। ताकि उन्हें आराम मिल सके, लेकिन अब गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) में डॉक्टर एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। जिससे हॉस्पिटल में आने वाले कई मरीजों को उनके दर्द से छुटकारा दिलाया जाएगा। एम्स के डॉक्टर जल्द ही पेन क्लिनिक (Pain Clinic) की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसके जरिए मरीजों के शरीर में होने वाले दर्द को ठीक किया जाएगा।
पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
एम्स के डॉक्टर जल्दी एक ऐसा उपाय निकालने जा रहे हैं। जिससे बिना पेन किलर खाए मरीजों को दर्द में आराम मिलेगा। इसके लिए एम्स के एनेस्थीसिया विभाग (Department of Anesthesia) में पेन क्लीनिक (Pain Clinic) खोलने की तैयारी चल रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, 40 से 50 प्रतिशत ऐसे मरीज होते हैं। जो गलत मुद्रा में उठते बैठते है। साथ ही ऐसे लोग ना ही सही से योग व्यायाम करते हैं। ऐसे मरीजों को जल्द ही आराम मिलेगा। हालांकि इस पेन क्लीनिक के खोलने से सबसे ज्यादा राहत ऑर्थोपेडिक मरीजों को मिलेगी। कुछ ऐसे मरीज होते हैं जिनका एक्सीडेंट में पैर फैक्चर हो जाता है और उन्हें दर्द से आराम नहीं मिलता। उनके लिए यह एक बेहतर क्लीनिक के रूप में साबित होगा।
3 महीने से अधिक दर्द होने पर करेंगे इलाज
गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) में खुलने वाले इस पेन क्लीनिक (Pain Clinic) में उन मरीजों को देखा जाएगा। जिनका दर्द 3 महीने से ज्यादा का है। इसको क्रोनिक पेन भी कहते हैं यह मरीजों में अक्सर पुराना दर्द होता है। जो पुराने किसी ऑपरेशन या किसी चोट की वजह से सामने निकल कर आता है।
पेन क्लीनिक की शुरुआत
पढ़ें :- PM-Vidyalakshmi Scheme : पीएम-विद्यालक्ष्मी पोर्टल दो हफ्ते में होगा तैयार, भरने होंगे सिर्फ दो दस्तावेज
अब ऐसे दर्द के लिए एम्स में पेन क्लीनिक (Pain Clinic) की शुरुआत की जा रही है। वही एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सुरेखा किशोर (Surekha Kishore, Executive Director, AIIMS) बताती है कि, इस पेन क्लीनिक (Pain Clinic) को अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग (Department of Anesthesia) में खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डॉक्टर विशेषज्ञ मौजूद है जल्द ही इसकी सेवा शुरू की जाएगी।