Moradabad News: मुरादाबाद में एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है। महिला की हत्या का आरोप पति पर लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मृतका के पति और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पढ़ें :- चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के पीतल बस्ती सब्जी मंडी की है। दरअसल, मूंढापांडे थाना इलाके के मनकरा मिलक की रहने वाली रेशम की शादी कटघर थाना इलाके के पीतल बस्ती निवासी नरेशपाल सिंह के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि आये दिन नरेश पाल अपनी पत्नी रेशम को दहेज को लेकर परेशान करता था और उसके साथ मारपीट करता था।
परिजनों का आरोप है कि आज नरेशपाल के पड़ोसियों ने रेशम की मौत की खबर दी। कहा जा रहा है कि, पति ने हत्या की है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। परिजनों ने पति नरेशपाल और उसके माता पिता के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं।
रिपोर्ट – रूपक त्यागी, मुरादाबाद