छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कांग्रेस विधायक को एक महिला ने वीडियो कॉल करने के बाद अश्लील हरकतें शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही महिला ने विधायक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस पर विधायक नीरज दीक्षित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से विधायक नीरज दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विधायक ने गढ़ी मलहरा पुलिस ने थाने में अपनी शिकायत में कहा कि उनके निजी नंबर पर एक वीडियो कॉल किया था।
महिला ने कथित तौर पर अश्लील हरकत की और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल के बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस पर विधायक शिकायत लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।