Womens Asia Cup T20 2022: एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत से आगाज किया है। भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें श्रीलंका को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
इसके जवाब में भारत ने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन का स्काेर बनाया। वहीं, श्रीलंका ने भारत के दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया लेकिन टीम 18.2 ओवर में ही 109 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से हेमलता ने तीन और पूजा वस्त्राकर तथा दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
बैटिंग में भारतीय टीम के लिए जेमिमाह राेड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। उन्होंने 143.40 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की शानदार साझेदारी हुई।