Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Wrestlers protest: बढ़ेगी बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें, महिला पहलवानों की शिकायत पर आज ही दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR

Wrestlers protest: बढ़ेगी बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें, महिला पहलवानों की शिकायत पर आज ही दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने जा रही है। दिल्ली पुलिस आज ही महिला पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है। महिला पहलवान बृज भूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही हैं और इसी मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आज एफआईआर दर्ज करेगी। इसके बाद पहलवानों की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने सुरक्षा की मांग की। बता दें कि आज छठे दिन पहलवान धरना-प्रदर्शन पर बैठे हुए थे। महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिका में मांग की गई थी कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।

Advertisement