Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का हल्ला बोल जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी जगबीर सिंह (International Wrestling Referee Jagbir Singh) ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही देकर मामले को और संगीन बना दिया है। जगबीर सिंह (Jagbir Singh) ने मीडिया के सामने दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है, जिसमें महिला रेसलर्स के साथ छेड़खानी की गई थी।
पढ़ें :- Breaking- आज विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपने पदों से दे सकते हैं इस्तीफा! कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) यौन उत्पीड़न केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट है कि सिंह पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी समेत चार ने दिल्ली पुलिस को बयान दिए हैं, जिससे बृजभूषण की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। गवाही के तौर पर इंटरनेशनल रेफरी (International Wrestling Referee) ने कहा कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ था। बृजभूषण और महिला पहलवान बगल में खड़े थे। वह असहज दिख रही थी। उसने धक्का भी दिया। कुछ बोली और फिर वहां से निकल गई। वह (बृजभूषण) पहलवानों को हाथ से छूकर बोल रहे थे, इधर आ जा, यहां खड़ी हो जा…।
जगबीर सिंह ने सुनाया आंखों देखा हाल
जगबीर सिंह (Jagveer Singh) ने टीवी इंटरव्यू से बात करते हुए महिला रेसलर्स के साथ छेड़खानी की पहली घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि मार्च 2022 में लखनऊ के अंदर एक ट्रायल चल रहा था, जिसके पूरा होने के बाद बृजभूषण ने फोटो सेशन के दौरान एक हेवी वेट वाली रेसलर को गलत तरीके से छूआ था। महिला रेसलर्स को उस घटना के बाद घबराते हुए देखा गया और बृजभूषण को कुछ कहते हुए भी देखा था।
छेड़खानी की दूसरी घटना
पढ़ें :- राहुल गांधी से मिलीं रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, कांग्रेस दे सकती है विधानसभा का टिकट
जगबीर सिंह (Jagveer Singh) ने इस बातचीत में दूसरी घटना का भी जिक्र किया, जो 2013 की है। जगबीर ने बताया कि 2013 की यह घटना जूनियर एशिया चैंपियनशिप (Junior Asia Championship) की है जो फुकेट (थाईलैंड) में खेली गई थी। वहां भी बृजभूषण और उनके साथियों ने शराब के नशे में बच्चियों को वहां छूआ था जहां नहीं छूना चाहिए था। जगबीर ने बताया कि उस घटना से पहले बृजभूषण ने बच्चियों को इंडियन फूड खिलाने की बात कही थी, लेकिन डिनर से पहले बृजभूषण और उनके साथियों शराब पी थी।
जगबीर ने इंटरव्यू में बताई यही घटनाएं
जगबीर सिंह (Jagveer Singh) ने कहा है कि हमने इन घटनाओं का जिक्र पहले इसलिए नहीं किया था, क्योंकि जब तक कोई बच्ची शिकायत नहीं करती तो हमारा कुछ कहना ठीक नहीं था। जगबीर ने कहा कि हमारे सामने कई घटनाएं ऐसी हुई जो गलत थे, लेकिन कोई शिकायत नहीं होने की वजह से हम किसी बच्ची के बारे में या फिर अध्यक्ष के बारे में कैसे बोल सकते थे? जगबीर ने आगे कहा कि जब आज बच्चियों ने आवाज उठाई है तो फिर हम भी आज बोल रहे हैं, जो हमने देखा है। जगबीर ने बातचीत में भी फुकेट और लखनऊ की घटना का जिक्र किया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह केस में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। यहां कथित यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं का विवरण देते हुए छह वयस्क पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दायर की है। एक शिकायतकर्ता ने पिछले साल मार्च में हुई एक घटना का उल्लेख किया है, जब टीम ने लखनऊ में मुकाबले के बाद एक तस्वीर खिंचवाई थी। महिला पहलवान के आरोपों के मुताबिक, उसने (बृजभूषण) “मेरे नितंबों पर हाथ रखा” जिसके बाद उसने (पीड़ित ) दूर जाने की कोशिश की।
गोल्ड मेडलिस्ट के बयान
जगबीर के अलावा 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता ने भी कम से कम दो पहलवानों द्वारा किए गए दावों की पुष्टि की है। अनीता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उसे विदेश में एक टूर्नामेंट से उस घटना को “साझा” करने के लिए बुलाया था जहां बृज भूषण ने कथित तौर पर उसे अपने कमरे में बुलाया था और उसे “जबरन” गले लगाया था। पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में लौटने के बाद, अनीता को अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायतकर्ता रो पड़ी। अपनी शिकायत में, उसने कहा है कि स्वर्ण पदक जीतने वाली रात को “जबरन गले लगाने” के कारण उसे गहरा “आघात” हुआ था।