नई दिल्ली। Yamaha कंपनी ने एक Fluo नाम से 125cc स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सक्षम साबित होगा। इस स्कूटर को ब्राजील में लॉन्च किया है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
कहा जा रहा है कि Fluo तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट (Color options – Black, Blue and White) के साथ आया है। नए Fluo में ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 12-वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी लाइट, ऑटो स्टार्ट/ स्टॉप और स्मार्ट (12-volt charging socket, LED light, auto start/stop and smart) की जैसे फीचर्स है। इसमें 25-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है।
गौरतलब है कि इसका वजन 102 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 4.2 लीटर है। Yamaha Fluo की कीमत 216,587 रुपए है।