Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ कुछ देर में दोबार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले विधायकों का जमावड़ा इकाना स्टेडियम में लगा हुआ है। वहीं, संभावित मंत्रियों का जमावड़ा कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर लगा हुआ है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचने वालों में संजय निषाद, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, बेबीरानी मौर्य, असीम अरुण, एके शर्मा, अनूप वाल्मिकी, जितिन प्रसाद, संजीव गौड, जेपीएस राठौर, नितिन अग्रवाल समेत अन्य नेता पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे, सभी नेताओं का मुख्यमंत्री बनना तय है।
बता दें कि, इकाना स्टेडियम में आज योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।