Yogi Cabinet 2.0: उत्तर प्रदेश में आज से योगी 2.0 सरकार का कामकाज शुरू हो गया है। योगी आदित्यनाथ समेत 52 मंत्रियों ने शपथ ली है। केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। हालांकि, इस बार योगी कैबिनेट से कई दिग्गज नेताओं की विदाई हो गई है। यही नहीं दिनेश शर्मा को भी डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
वहीं, योगी कैबिनेट में इस बार कई नाम बेहद ही चौंकाने वाले सामने आए हैं। साथ ही गठबंधन के साथियों को भी मंत्री पद दिया गया है। बता दें कि, इस बार योगी सरकार से कई दिग्गज नेताओं की विदाई हुई है। इसमें पहली सरकार में डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन से लेकर बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा तक के नाम शामिल हैं।
इन नेताओं की हुई विदाई
डॉ. दिनेश शर्मा
आशुतोष टंडन
सतीश महाना
श्रीकांत शर्मा
सिद्धार्थनाथ सिंह
महेंद्र सिंह
रामनरेश अग्निहोत्री
जय प्रताप सिंह
नीलकंठ तिवारी
नीलिमा कटियार
अशोक कटरिया
श्रीराम चौहान
मोहसिन रजा
सुरेश कुमार पासी
अनिल शर्मा
महेश चंद्र गुप्ता
डा. जीएस धर्मेश
लाखन सिंह राजपूत
चौधरी उदय भान सिंह
रमाशंकर सिंह पटेल
जय कुमार सिंह जैकी
अतुल गर्ग
अजित पटेल