लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की थी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
सीएम ने कहा कि आम जनता पर करीब ढाई लाख मुकदमे दर्ज किए थे जिन्हें अब वापस लिया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले योगी सरकार ने व्यापारियों पर लॉकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमें वापस लेने का ऐलान किया था। सीएम योगी के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है।
सीएम योगी के इस फैसले के बाद लोगों को अब कोर्ट-कचहरी के झंझट से छुटकारा मिल गया है। इससे पहले यूपी सरकार प्रदेशभर के व्यापारियों पर भी कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे वापस ले चुकी है। तभी से सरकार आम जनता पर भी दर्ज मुकदमे वापस लेने का विचार कर रही थी।