Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Sarkar: योगी सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेगी जिम्मेदारी, इनको मिल सकता है ये विभाग?

Yogi Sarkar: योगी सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेगी जिम्मेदारी, इनको मिल सकता है ये विभाग?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi Sarkar: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके मंत्रिमंडल में शामिल 52 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। शपथ के बाद अब विभागों के बंटवारों को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को इस बार ​भी लोक निर्माण विभाग दिया जा सकता है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

वहीं, ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को नगर विकास मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को जल शक्ति मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, पीएम मोदी के करीबी अफसर रहे और योगी सरकार में मंत्री बने एके शर्मा (AK Sharma) को स्वास्थ्य मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, शिक्षामंत्री की जिम्मेदारी बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) को दी जा सकती है।

इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) को संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, सूर्य प्रताप शाही को कृषि या फिर गन्ना विकास, धर्मपाल सिंह ग्राम्य विकास मंत्री, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज विभाग मिल सकता है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक विभागों के बंटवारे को लेकर मुहर लग सकती है।

Advertisement