Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कंगाल पाक पर योगी ने कसा तंज, बोले-जितनी जल्दी वह भारत में विलय कर दे तो उसके और दुनिया के हित में होगा

कंगाल पाक पर योगी ने कसा तंज, बोले-जितनी जल्दी वह भारत में विलय कर दे तो उसके और दुनिया के हित में होगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाली पर चुटकी ली है। एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान धरती पर बोझ है। वह जितनी जल्दी खुद को भारत भारत में विलय कर दे तो वह उनके और दुनिया के हित में होगा।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

बता दें इस समय हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आर्थिक तंगी (Pakistan Financial Crisis)झेल रहा है। सीएम योगी ने यह चुटकी एक इंटरव्यू में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कही। कहा कि वह जितनी जल्दी भारत के अंदर खुद को समाहित कर ले वह उनके हित में होगा। सीएम योगी ने कहा कि यह तय है, कि एक दिन अखंड भारत राष्ट्र का निर्माण होना ही है। अभी पाकिस्तान (Pakistan)  की स्थित ठीक नहीं है। वो चाहे तो अपना इस कमजोर स्थिति के समय भारत में विलय कर सकता हैं। हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan)  इस समय कंगाली झेल रहा है।

सीएम योगी का बयान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने आगे पाकिस्तान (Pakistan)   में जारी तंगहाली के सवाल पर कहा कि श्री अरविंद ने पाकिस्तान (Pakistan)   के बारे में स्पष्ट घोषणा की थी। कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान (Pakistan)   नाम की कोई भी वास्तविकता नहीं है। जिसकी वास्तविकता नहीं वह इतने दिन चल गया वह तो गनीमत है। तभी अब वह (Pakistan) धरती पर बोझ बना गया है। जितनी जल्दी वह खुद को भारत के अंदर समाहित कर दे वह उनके हित में होगा।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
Advertisement