युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस को यह जानकारी दी कि उनके ससुर केके चहल को कोरोना हो गया है। और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चहल के पिता की हालत गंभीर है। मां का घर में इलाज चल रहा है। धनश्री से सभी से ऐसे हालात में सुरक्षित रहने की अपील की थी। अब चहल ने खुद अपने परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।धनश्री ने लिखा, मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ससुर अस्पताल में भर्ती हैं और सास की घर पर देखभाल की जा रही है। मैं अस्पताल में थीं और जो कुछ मैंने वहां देखा वो बहुत खराब था। आप लोग घर पर रहें और अपने परिवार का ध्यान रखें। कोरोना की दूसरी लहर ने देश और दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। खिलाड़ियों के परिवार पर भी कोरोना काल बनकर टूटा है। पिछले साल 6 जून को पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हम्साकोया (61) की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। यह देश में वायरस से किसी खिलाड़ी की मौत का पहला मामला था। हम्साकोया ने केरल के मल्लपुरम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह
जिस वक्त धनश्री अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र का मनोबल बढ़ाने के लिए आईपीएल के बायो-बल में थीं तभी उनकी मां और भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब दोनों ठीक हो चुके हैं। धनश्री ने उस वक्त को भी काफी मुश्किल बताया।धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं अस्पताल में थी और मैंने बहुत खराब हालत देखी है। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहिए और परिवार का पूरा ध्यान रखिए।