Cricket World Cup News: वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले टीमें वार्म-अप मैचों में अपने स्क्वाड सभी 15 खिलाड़ियों को आजमा रही हैं, ताकि वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट निकलवाया जा सके हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो किस्मत या किसी अन्य वजह से अपनी टीम की स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाये। इसमें भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Leg spinner Yuzvendra Chahal) का नाम भी शामिल हैं। वहीं, वर्ल्ड कप खेलने का मौका न मिलने पर चहल का दर्द छलका है।
पढ़ें :- Riyan Parag की तरह ही इन खिलाड़ियों की टीम में बनती थी जगह, BCCI ने किया इग्नोर
दरअसल, युजवेन्द्र चहल वर्ल्ड कप खेलने के मामले में काफी अनलकी रहे हैं। वन वर्ल्ड कप से पहले वह 2021 और 2022 में भी टी20 वर्ल्ड नहीं खेल पाए थे। चहल लगातार तीन बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाये हैं। जिसको लेकर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विज्डन से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि ये विश्व कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। जहां आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं। मुझे भी बुरा लगता है लेकिन अब जिंदगी में मेरा मोटो आगे बढ़ना है। मैं अब इसका आदी हो गया हूं। अब तीन विश्व कप हो गए हैं।’
चहल ने आगे कहा, ‘मैं इसलिए यहां (केंट) आया हूं। क्योंकि मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है। मैं भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये अच्छा अनुभव है। मैं फर्स्ट डिवीजन काउंटी खेल रहा हूं।’
बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर को टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल को भी मौका मिला था। लेकिन एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाये थे। वहीं, वर्ल्ड कप में भी वह नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को टीम में चुना गया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी।