Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Zeenat Aman के इंडस्ट्री में हुए 50 साल पूरे, लैला song पर जबरदस्त डांस… VIDEO

Zeenat Aman के इंडस्ट्री में हुए 50 साल पूरे, लैला song पर जबरदस्त डांस… VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान हिंदी सिनेमा में मॉडर्न वूमन के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया। उन्होंने फिल्मों में बोल्डनेस का छौंक लगाया और पाश्चातय खूबसूरती को स्थापित किया। उनकी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लेकर ‘कुर्बानी’तक, ऐसी ही फिल्में हैं जिनमें उनकी ब्यूटी ने फिल्मों को चलाने में अहम भूमिका निभाई है।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

आपको बता दें, आज भी जीनत अमान खूद को स्टाइलिश और ग्लैमरस रखती हैं। हाल ही में जीनत अमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लैला ओ लैला गाने पर झूमते नजर आ रही हैं।  जीनत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।


दरअसल, हाल ही में जीनत अमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किये है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने करीबी लोगों के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए केक काटा। और केक काटने के बाद लैला ओ लैला गाने पर डांस करते हुए नजर आईं। जीनत का डांस वीडियो सोशल पर काफी पसंद किया जा रहा है।

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
Advertisement