Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जल्द ही एक आनलाइन इवेंट में किया जायेगा Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार का वर्ल्ड प्रीमियर

जल्द ही एक आनलाइन इवेंट में किया जायेगा Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार का वर्ल्ड प्रीमियर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Kia एक बहुत बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने भारत के बाजार पर अपनी पकड़ मजबू​त कर ली है। ये वाहन निर्माता कंपनी दक्षिण कोरिया की कंपनी है। Kia अपना इलेक्ट्रिक कार भी बाजारों में लाने जा रही है। जिसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर होगी। ये कार सिर्फ 18 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी। इस कार का मॉडल नाम Kia EV6 रखा गया है।

पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक

Kia ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की तस्वीरें जारी की हैं। किया कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए इन तस्वीरों में पहली बार इस इलेक्ट्रिक कार के एक्स्टीरियर और इंटीरियर स्पष्ट रूप से सामने आया है। कंपनी ने इसे एक क्रॉसओवर जैसा लुक दिया है, जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है। कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और रेकिश विंडस्क्रिन दिया है। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में दिया गया LED टे लाइट्स इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है।

Kia EV6 में कंपनी ने अपना पारंपरिक नोज ग्रिल, स्लिक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) और आकर्षक हेडलैंप के साथ डायनमिक पैटर्न के एयर इंटेक दिए हैं। इस कार का पूरा यूनिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन जैसी डिटेल को डिस्प्ले करता है। वहीं ठीक AVN के नीचे पैसेंजर कंट्रोल HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग) सेटिंग्स दिए गए हैं, जिन्हें बटन के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है।

इसमें जो E-GMP प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है वो कार को महज 18 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज करता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 72.6 kWh की क्षमता की बैटरी प्रयोग कर सकती है, जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी।

 

पढ़ें :-  TVS Apache RTR 160 4V : भारत में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी , जानें कीमत
Advertisement