नई दिल्ली। भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के दौरे पर “अपने सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज” भुवनेश्वर कुमार को नहीं ले जाना एक बहुत बड़ी गलती थी।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
पूर्व चयनकर्ता ने कहा, “आपने दो स्पिनरों (आर अश्विन और रवींद्र जडेजा) को चुना, क्योंकि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं। एकमात्र तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता था, वह शार्दुल ठाकुर थे और वह अंतिम 15 में नहीं थे।
उन्हें 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था, भले ही उन्हें अंतिम एकादश में मौका दिया जाता या नहीं।” फिर से फिट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया।
वहीं, सरनदीप सिंह ने कहा है कि वे यूके दौरे के लिए इस चालाक गेंदबाज को ऑटोमेटिक च्वाइस मानते हैं। उन्होंने कहा कि इन्ही दो बड़ी गलतियों से फाइनल में भारत को मुंह की खानी पड़ी।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
भारत, चयनकर्ता, सरनदीप सिंह , इंग्लैंड, सर्वश्रेष्ठ ,स्विंग गेंदबाज