नई दिल्ली। भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के दौरे पर “अपने सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज” भुवनेश्वर कुमार को नहीं ले जाना एक बहुत बड़ी गलती थी।
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
पूर्व चयनकर्ता ने कहा, “आपने दो स्पिनरों (आर अश्विन और रवींद्र जडेजा) को चुना, क्योंकि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं। एकमात्र तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता था, वह शार्दुल ठाकुर थे और वह अंतिम 15 में नहीं थे।
उन्हें 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था, भले ही उन्हें अंतिम एकादश में मौका दिया जाता या नहीं।” फिर से फिट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया।
वहीं, सरनदीप सिंह ने कहा है कि वे यूके दौरे के लिए इस चालाक गेंदबाज को ऑटोमेटिक च्वाइस मानते हैं। उन्होंने कहा कि इन्ही दो बड़ी गलतियों से फाइनल में भारत को मुंह की खानी पड़ी।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
भारत, चयनकर्ता, सरनदीप सिंह , इंग्लैंड, सर्वश्रेष्ठ ,स्विंग गेंदबाज